इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार..
- Posted By: Tejyug News LIVE
- देश
- Updated: 8 November, 2024 22:44
- 366
इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार..
बेंगलुरु में एक कपल को फेसबुक पर अपनी बालकनी में लगे पौधों की फोटो डालना महंगा पड़ गया. इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है. दरअसल, दंपती ने घर की बालकनी में गांजा उगा लिया था. जब सोशल मीडिया पर लोगों ने इसकी शिकायत की तो मामला स्थानीय पुलिस तक पहुंचा. पुलिस ने दंपती को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है, पुलिस के अनुसार पोस्ट वायरल होने के बाद दंपती ने गांजे के दोनों पौधे कूड़े में फेंक दिए. जब पुलिस उनके घर पहुंची तो वह गांजे की बात से मुकर गए. हालांकि छानबीन में उनके घर से गांजा बरामद हुआ, जिसके बाद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

Comments