ED ने महादेव ऑनलाइन सट्टेबाज़ी मामले में ₹580 करोड़ रूपये फ़्रीज़ किये
- Posted By: Tejyug News LIVE
- देश
- Updated: 1 March, 2024 12:07
- 115

ED ने महादेव ऑनलाइन सट्टेबाज़ी मामले में ₹580 करोड़ रूपये फ़्रीज़ किये
ED ने महादेव ऑनलाइन सट्टेबाज़ी मामले में ₹580 करोड़ रूपये फ़्रीज़ किये। इसके अलावा छापेमारी के दौरान ₹1.86 करोड़ कैश और ₹1.78 करोड़ की क़ीमती चीजें ज़ब्त की। ये छापेमारी एजेंसी ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, रायपुर, इंदौर और गुरूग्राम मे की थी।
इस मामले में अब तक नौ आरोपियों को गिरफ़्तार कर ₹1296 करोड़ की संपत्ति अटैच की जा चुकी है।
Comments