बसपा अपने मौजूदा सांसदों पर नही कॉर्डिनेटर पर कर रही है भरोसा
- Posted By: Tejyug News LIVE
- देश
- Updated: 1 March, 2024 12:04
- 191

बसपा से बड़ी खबर
बसपा अपने मौजूदा सांसदों पर नही कॉर्डिनेटर पर कर रही है भरोसा
बसपा अपने कई कोऑर्डिनेटर को चुनावी मैदान में उतरेगी
वाराणसी और आजमगढ़ मंडल के इंचार्ज घनश्याम चंद्र खरवार को लालगंज सीट से टिकट दिया जा सकता है
वर्तमान सांसद बसपा संगीता आजाद भाजपा के संपर्क में है
लखनऊ और कानपुर मंडल के इंचार्ज नौशाद अली के लिए कन्नौज सीट चिन्हित की गई
मेरठ और आगरा मंडल के इंचार्ज मुलाकात अली को मेरठ से टिकट दिया जा सकता है
झांसी और चित्रकूट मंडल के इंचार्ज लालाराम अहिरवार के लिए जालौन सीट तय की गई
प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल को अयोध्या या अंबेडकर नगर से लड़ाए जाने की चर्चा
आकाश आनंद आज से अपने चुनाव प्रचार की अभियान की शुरुआत करेंगे हरियाणा से
Comments