बिना UPSC क्लियर किए,बिना घंटों पढ़ाई किए सीधा IPS बनने का सीधा रास्ता
- Posted By: Tejyug News LIVE
- देश
- Updated: 21 September, 2024 15:26
- 125

इस छोटे से बच्चे को मात्र 18 साल की उम्र में IPS की वर्दी मिल गई, अब सोचो इसके लिए इसने कितनी मेहनत की होगी?
बिहार के जमुई में यह लड़का IPS की वर्दी पहनकर और एक नकली पिस्टल लगाकर घूम रहा था, तभी पुलिस की इसपर नज़र पड़ी तो पता चला कि. इस लड़के को किसी मनोज सिंह नाम के व्यक्ति ने 2 लाख रुपए लेकर IPS की वर्दी दे दी और ये अपने आपको पुलिस अधीक्षक समझकर सड़कों पर घूमने लगा बिना UPSC क्लियर किए, बिना मुखर्जी नगर जाए, बिना घंटों पढ़ाई किए सीधा IPS बनने का सीधा रास्ता।
Comments