भारत का स्थान 127 देशों में 105वां
- Posted By: Tejyug News LIVE
- देश
- Updated: 12 October, 2024 19:54
- 109

ग्लोबल हंगर इंडेक्स रिपोर्ट 2024 में भारत का स्थान 127 देशों में 105वां है। हालांकि पिछले सालों की तुलना में इस साल भारत की रैंक में सुधार हुआ है. लेकिन भारत अभी भी 'गंभीर' भूख की समस्याओं वाले देशों में शामिल है. भारत की रैंकिंग अपने पड़ोसी देशों श्रीलंका, नेपाल, म्यांमार और बांग्लादेश से पीछे हैं, जबकि पाकिस्तान और अफगानिस्तान से केवल ऊपर है. श्रीलंका 56, नेपाल 68 और बांग्लादेश 84वें स्थान पर भारत से काफी आगे हैं.
Comments