बिहार में राजनीति तेज है. बिहार में बाढ़ की त्रासदी के बीच तेजस्वी यादव दुबई में हैं
- Posted By: Tejyug News LIVE
- देश
- Updated: 5 October, 2024 19:37
- 78

बिहार में राजनीति तेज है. बिहार में बाढ़ की त्रासदी के बीच तेजस्वी यादव दुबई में हैं. इसे लेकर बीजेपी और जन सुराज पार्टी दोनों ने पोस्टर से उन पर हमला किया है. एक ने गायब बताया है, तो दूसरे ने पता खोज निकाला है. बीजेपी के ट्विटर हैंडल पर एक पोस्टर जारी किया गया, जिसमें तेजस्वी यादव की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर लगाया गई और लिखा गया है- नाम तेजस्वी यादव, काम राघोपुर से गद्दारी, रंग गिरगिट से भी तेज बदलना, बाढ़ आपदा में दुबई में रहे हैं- मौज-मस्ती. इसको लेकर आरजेडी काफी गुस्से में दिख रही है.
Comments