बांग्लादेश की अंतरिम सरकार, जिसकी अगुवाई मोहम्मद यूनुस कर रहे हैं,
- Posted By: Tejyug News LIVE
- देश
- Updated: 6 January, 2025 09:54
- 111

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार, जिसकी अगुवाई मोहम्मद यूनुस कर रहे हैं, ने एक विवादास्पद कदम उठाते हुए मोस्ट वांटेड आतंकी मेजर जिया की मौत की सजा माफ कर दी है। यह आतंकी जमात-उल-मुजाहिदीन संगठन से जुड़ा है और अमेरिका ने भी इस पर इनाम घोषित किया हुआ है। इस फैसले के बाद कई अन्य आतंकवादियों के नाम भी वांटेड सूची से हटा दिए गए हैं।
यह निर्णय अंतरराष्ट्रीय और घरेलू स्तर पर सवाल खड़े कर रहा है। आलोचकों का कहना है कि यूनुस की सरकार का यह कदम आतंकवाद को बढ़ावा देने जैसा है और इससे यह धारणा बन रही है कि उनकी सरकार आतंकवादियों और ISI जैसे संगठनों को खुश करने का प्रयास कर रही है। मेजर जिया जैसे खतरनाक आतंकी की सजा माफ करना सुरक्षा और न्याय के लिए गंभीर चुनौती पैदा कर सकता है।
Comments