अरुण गोयल के इस्तीफे का कारण दो तारीखों - 5 मार्च और 8 मार्च को हुई बैठकों को माना जा रहा है.
- Posted By: Tejyug News LIVE
- देश
- Updated: 10 March, 2024 15:05
- 184

अरुण गोयल के इस्तीफे का कारण दो तारीखों - 5 मार्च और 8 मार्च को हुई बैठकों को माना जा रहा है.
चुनाव आयुक्त अरुण गोयल का रिटायर्मेंट 2027 तक था. ऐसे में लोकसभा चुनाव से पहले उनके इस्तीफे से कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
सूत्रों के अनुसार गत 5 मार्च को अरुण गोयल चुनाव की तैयारियों को लेकर पश्चिम बंगाल के दौरे पर गये थे. लेकिन स्वास्थ्य का हवाला देते हुए अपना दौरा छोड़कर दिल्ली लौट आये थे. लेकिन उन्होंने 8 मार्च को केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला के साथ हुई बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के साथ भाग लिया था. ये बैठक चुनावों में केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों (CAPF) की तैनाती को लेकर हुई थी. माना जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में अर्धसैनिक बलों की तैनाती को लेकर अरुण गोयल के मुख्य चुनाव आयुक्त से मतभेद थे...
Comments