अलीगढ़ के रहने वाले बाबू की प्रेम कहानी
- Posted By: Tejyug News LIVE
- देश
- Updated: 2 January, 2025 09:25
- 82

अलीगढ़ के रहने वाले बाबू की प्रेम कहानी उन्हें सरहद पार ले गई। दरअसल, पाकिस्तानी लड़की के चक्कर में बाबू ने बिना वीज़ा और पासपोर्ट के ही सीमा पार कर दी। खिटकारी गांव के रहने वाले 30 वर्षीय बादल उर्फ बाबू को पाकिस्तानी लड़की से सोशल मीडिया पर प्यार हो गया था। इस प्यार में बाबू इतना डूब गया कि उसने अपने घर को छोड़कर पाकिस्तान जाने का फैसला कर लिया। यह घटना 27 दिसंबर की है। बाबू को पाकिस्तान के मोजा मोंग क्षेत्र के पास सीमा पार करने और संदिग्ध गतिविधियों के कारण गिरफ्तार कर लिया गया है।
Comments