आजकल चोरों की अजीब-गजब हरकतें सामने आ रही हैं।
- Posted By: Tejyug News LIVE
- देश
- Updated: 8 January, 2025 10:01
- 116

आजकल चोरों की अजीब-गजब हरकतें सामने आ रही हैं।
कभी कोई चोर चोरी करके वहीं सो जाता है, तो कोई घर में खाना बनाकर खाता है। अब मुंबई के मलाड से एक अजीब मामला सामने आया है। यहां एक चोर चोरी करने के लिए एक फ्लैट में घुसा, लेकिन जब उसने पूरी छानबीन की और कोई कीमती सामान नहीं मिला, तो उसने घर में मौजूद महिला को चुपके से Kiss किया और फिर वहां से भाग गया। यह घटना हैरान करने वाली है और चोर की अजीब मानसिकता को दर्शाती है।
Comments