आज हो सकता है सपा विधायक इरफान सोलंकी की किस्मत का फैसला।
- Posted By: Tejyug News LIVE
- देश
- Updated: 19 March, 2024 13:21
- 165
आज हो सकता है सपा विधायक इरफान सोलंकी की किस्मत का फैसला।
एमपीएमएलए कोर्ट सुना सकती है आगजनी मामले में फैसला
अगर 2 साल से ज्यादा की हुई सजा तो चली जायेगी इरफ़ान की विधानसभा सदस्यता
इरफान सोलंकी उनके भाई रिजवान सोलंकी और सभी साथी आज रहेंगे कोर्ट में मौजूद
इरफान के साथ अन्य आरोपियों की किस्मत का फैसला भी हो सकता है
महाराजगंज जेल से कानपुर लाया गया है इरफान सोलंकी को
पुलिस ने किए कोर्ट और मिश्रित आबादी वाले इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम।
भारी तादाद में पुलिस फोर्स की कोर्ट परिसर में की तैनाती।

Comments