आइसक्रीम में कटी अंगुली के बाद अब चिप्स के पैकेट में निकला FRY मेंढक..
- Posted By: Tejyug News LIVE
- देश
- Updated: 20 June, 2024 21:00
- 159

मुंबई
आइसक्रीम में कटी अंगुली के बाद अब चिप्स के पैकेट में निकला FRY मेंढक..
मुंबई में आइसक्रीम में कटी उंगली, यूपी के नोएडा में अमूल आइस्क्रीम में कनखजूरा और एअर इंडिया की फ्लाइट में यात्री के भोजन में ब्लेड मिलने के बाद अब गुजरात के जामनगर का नया मामला सामने आया है।
यहां वेफर चिप्स पैकेट में मरा हुआ मेंढक निकला। इस पैकेट में से कुछ चिप्स 4 साल की बच्ची और 9 महीने की बच्ची ने खाए भी थे। फिलहाल दोनों की हालत ठीक है। शिकायत के बाद फूट सेफ्टी विभाग मामले की जांच कर रहा है।
Comments