यहां महाराष्ट्र पुलिस ने नकली पुलिस बनकर लोगों को लूटने वाले गिरोह को गिरफ्तार
- Posted By: Tejyug News LIVE
- क्राइम
- Updated: 14 September, 2024 09:03
- 103

मुंबई से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां महाराष्ट्र पुलिस ने नकली पुलिस बनकर लोगों को लूटने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया है. कुछ दिन पहले ही 5 आरोपियों ने मिलकर एक वकील को लूटा था. उन्होंने वकील को कहा कि हम क्राइम ब्रांच से हैं और आपको हिरासत में लिया जा रहा. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, आरोपियों ने खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर एक वकील को उनकी ही कार में अगवा किया, फिर बीच रास्ते में ही आरोपियों ने वकील को उतार दिया और पैसे और कार लेकर रफूचक्कर हो गए. मामले में मुंबई पुलिस ने एक्शन लेते हुए अलग-अलग टीमें बनाकर आरोपियों को धर दबोचा है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ इससे पहले भी अलग पुलिस थानों में कई मामले दर्ज हैं.
Comments