दिल्ली के DDA फ्लैट से चोरों ने पद्मभूषण मेडल चुरा लिया
- Posted By: Tejyug News LIVE
- क्राइम
- Updated: 29 February, 2024 09:54
- 348

दिल्ली
दिल्ली के DDA फ्लैट से चोरों ने पद्मभूषण मेडल चुरा लिया। उसे बेचने के लिए ज्वेलर के पास पहुंचे। ज्वेलर ने मेडल पर लिखे "पद्मभूषण" को देख पुलिस को फोन कर दिया। आरोपी रिंकी देवी, हरी सिंह, वेदप्रकाश पकड़े गए। घर के नौकर श्रवण कुमार ने ये मेडल चुराकर तीनों को दिया था।
दरअसल ये पद्मभूषण पंजाब यूनिवर्सिटी के पूर्व VC जीसी चटर्जी को मिला था। फिलहाल ये मेडल उनके पौत्र समरेश चटर्जी की देखरेख में था, जो दिल्ली में रहते हैं।
Comments