शीर्षक से जगह-जगह भगवान श्रीकृष्ण की जाति ‘जाट’ लिखवा दिए जाने के बाद विरोध शुरू हो गया.
- Posted By: Tejyug News LIVE
- क्राइम
- Updated: 4 December, 2024 18:49
- 92

शीर्षक से जगह-जगह भगवान श्रीकृष्ण की जाति ‘जाट’ लिखवा दिए जाने के बाद विरोध शुरू हो गया.
मथुरा जिले में एक व्यक्ति द्वारा नंदगांव के बाजार एवं आम घरों की दीवारों पर ‘‘नंदगांव का इतिहास’’ शीर्षक से जगह-जगह भगवान श्रीकृष्ण की जाति ‘जाट’ लिखवा दिए जाने के बाद विरोध शुरू हो गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए उप जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर पंचायत की ओर से FIR दर्ज कराई गई है. पुलिस के मुताबिक जगह-जगह 'नंदगांव का इतिहास' शीर्षक से लिखवाए गए वक्तव्य के अंत में कुंवर सिंह नाम और एक फोन नंबर दर्ज था. लोगों ने जब उस नंबर पर फोन कर संपर्क करना चाहा, तो या तो वह नंबर बंद मिला, या फिर घंटी गई तो किसी ने फोन ही नहीं उठाया. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
Comments