राजधानी में कई इलाकों में चोरों का धावा
- Posted By: Tejyug News LIVE
- क्राइम
- Updated: 16 February, 2024 19:18
- 314

लखनऊ
राजधानी में कई इलाकों में चोरों का धावा दारोगा समेत कई लोगों के घर पर धावा बोला सुशांत गोल्फ सिटी, कृष्णा नगर में चोरी की वारदात बंथरा, मोहनलालगंज, दुबग्गा में भी चोरी की वारदात 20 लाख के जेवर समेत 1 लाख से ज्यादा की नगदी चोरी एक साथ कई जगहों पर चोरो के आतंक से फुले पुलिस के हाथ पाँव टीम बनाकर केस का अनावरण करेगी राजधानी पुलिस सभी मामले में तहरीर के बाद मुकदमा दर्ज़ करके जांच
Comments