प्रधान सरनागी जय हरगोविंद सिंह पर जानलेवा

प्रधान सरनागी जय हरगोविंद सिंह पर जानलेवा

प्रधान सरनागी जय हरगोविंद सिंह पर जानलेवा

बस्ती। जनपद के पैकोलिया थाना क्षेत्र में दबंगों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। हालात यह हैं कि दबंग अपराधियों के सामने पैकोलिया पुलिस पूरी तरह बेबस दिखाई दे रही है। थाना क्षेत्र में आए दिन फायरिंग, मारपीट, जमीन कब्जा, छिनैती और महिलाओं के साथ अभद्रता की घटनाएँ आम हो गई हैं, लेकिन पुलिस कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करती नजर आ रही है। हाल ही में पैकोलिया थाना क्षेत्र के गढ़हा दलथम्मन गांव में ग्राम प्रधान सरनागी जय हरगोविंद सिंह पर दबंगों ने जानलेवा हमला किया। उन पर फायरिंग कर हत्या की कोशिश भी की गई। इस मामले में पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

 सूत्रों के मुताबिक, पैकोलिया पुलिस पर दबंगों को संरक्षण देने का आरोप लग रहा है। यही वजह है कि आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और पुलिस उन्हें पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। अपराधियों में कानून का कोई भय नहीं रह गया है। वे बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि थाना क्षेत्र में चोरी, छिनैती, मारपीट और जमीन कब्जा जैसी वारदातें आए दिन होती रहती हैं। महिलाएँ तक सुरक्षित नहीं हैं, उनसे अभद्रता की घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं। बावजूद इसके पुलिस सिर्फ औपचारिकता निभाकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल देती है। ग्राम प्रधान पर हुए जानलेवा हमले और पुलिस की उदासीनता से जनता में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि पुलिस ने समय रहते कड़ी कार्रवाई नहीं की तो अपराधियों के हौसले और बुलंद होंगे और स्थिति और भयावह हो सकती है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *