पीडी पर लगा सांसद-विधायक निधि में भ्रष्टाचार बढ़ाने का आरोप
- Posted By: Tejyug News LIVE
- क्राइम
- Updated: 31 January, 2025 12:15
- 108

पीडी पर लगा सांसद-विधायक निधि में भ्रष्टाचार बढ़ाने का आरोप
-इसकी उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग भाकियू भानु गुट के दुबौलिया ब्लॉक अध्यक्ष आषुतोश सिंह उर्फ सोनू ने आयुक्त ग्राम्य विकास से करते हुए पीडी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की
बस्ती। आयुक्त ग्राम्य विकास को लिखे पत्र में भाकियू भानु गुट के दुबौलिया ब्लॉक अध्यक्ष आषुतोश सिंह उर्फ सोनू ने कहा कि जब से पीडी डीआरडीए जिले में आए हैं, तब से चाटुकारों के प्रभाव में आकर विधायक और सांसद निधि के कार्यो को देखने के लिए पहले की व्यवस्था को समाप्त करते हुए ऐसे व्यक्ति से दोनों निधियों का कार्य, स्टीमेट और जांच करवाया जा रहा हैं, जिनके पास सिविल इंजीनियरिगं और डिप्लोमा की डिग्री तक नहीं है। कहा कि आरईडी के एई और जेई से कार्य देखवाने पर कार्यो की गुणवत्ता में काफी हद तक सुधार और ठेकेदारों पर अंकुष लगा था। लेकिन बखरा के कारण व्यवस्था में परिवर्तन कर दिया गया, जिसका परिणाम नये कार्यो की ठीक से स्टीमेट बन रहा है, और कार्यो का सत्यापन ही हो रहा है। स्टीमेट को जानबूझ कर बढ़ाया जाता है, ताकि बखरा मिल सके। लिखा कि पीडी साहब सीएम की ईमानदारी और उनके जीरो टालरेंस नीति की धज्जियां उड़ा रहे है। पीडी साहब चाटुकारों के बीच घिरे रहते हैं, प्रधानमंत्री आवास में खुले आम बीडीओ 20 हजार तक ले रहे हैं, और पीडी साहब कोई कार्रवाई नहीं कर रहे है। ब्लाकें में मनमाने तरीके से कम्पयूटर आपरेटर की नियुक्ति लाख दो लाख करके कर दी गई। ऐसे लोगों की नियुक्ति की गई, जो फर्म का मालिक भी है, और सरकारी धन उसके खाते में नियम विरुद्व भेजा जा रहा है। लिखा कि पीडी साहब खुले आम भ्रष्टाचार और भ्रष्टारियों को बढ़ावा दे रहे है। लिखा कि इनके कार्यकाल में जितने भी कार्यो की स्वीकृति दी गई उसकी उच्च स्तरीय जांच कराई जाए। सांसद और विधायक निधि के प्रस्तावों की जांच चाटुकारों और सेवानिवृत्ति के द्वारा करवाया जा रहा है। गुणवत्ताविहीन कार्य को गुणवत्तापरक दिखाकर रिपोर्ट लगवा दी जा रही है। ऐसे में इनका जनपद में रहना शासन की मंषा के विपरीत हैं। लिखा कि जांच के दौरान वह इसके साक्ष्य भी उपलब्ध करा सकते है।
Comments