खेतों की रखवाली के दौरान खनन माफिया ने किया जानलेवा हमला
- Posted By: Tejyug News LIVE
- क्राइम
- Updated: 25 September, 2024 23:27
- 202

खेतों की रखवाली के दौरान खनन माफिया ने किया जानलेवा हमला
गौरव शर्मा
ग्रेटर नोएडा रबूपुरा,
कोतवाली क्षेत्र के गांव फलेदा में रात्रि के दौरान बेसहारा पशुओं से अपनी खेतों की रखवाली कर रहे युवक पर खनन माफिया ने जानलेवा हमला कर दिया पीड़ित का कहना है डायल 112 पर कई बार कॉल करने के बावजूद भी पुलिस सहायता नहीं मिल पाई उसके बाद हमने थाने पर जाकर प्रार्थना पत्र भी दिया लेकिन कोई मदद नहीं मिली खनन माफियाओं का थाने पर अच्छा खासा प्रभाव है । दूसरी और घटना से संबंधित एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। जिसमें एक युवक खनन का विरोध करने पर मारपीट का आरोप लगा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जा शुरू कर दी है। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहे वीडियो के मुताबिक गांव फलेदा निवासी करण भाटी आरोप लगा रहे हैं कि उसका छोटा भाई मोहित रोजाना की तरह मंगलवार की रात्रि को बेसहारा पशुओं से अपने खेतों की रखवाली करने के लिए जंगल गया था। आरोप है कि, स्थानीय पुलिस संरक्षण में वहां हो रहे अवैध खनन हो रहे का पीड़ित के भाई ने विरोध किया और खनन
रोकने पर उसे पर जानलेवा हमला कर दिया। जब सूचना पर करण मोहित के पास पहुंचा तो आरोपीयों ने उसके साथ भी मारपीट की। पीड़ित ने गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि, स्थानीय पुलिस के सरंक्षण में अवैध रूप से खनन के अवैध कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है। जिससे रोजाना लाखों रुपए की काली कमाई पुलिस कर रही है। उधर कोतवाली प्रभारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर नामजद आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जाच शुरू कर दी गई है।
Comments