केरल की 82 साल की बुजुर्ग महिला को साइबर ठगी का शिकार बनाया गया है.
- Posted By: Tejyug News LIVE
- क्राइम
- Updated: 13 September, 2024 13:51
- 111

केरल की 82 साल की बुजुर्ग महिला को साइबर ठगी का शिकार बनाया गया है. साइबर ठगों ने बुजुर्ग महिला को बड़ी चतुराई से निशाना बनाया और उनके बैंक खाते से 72 लाख रुपये उड़ा लिए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला ने बताया कि 23 अगस्त को उनके पास एक अनजान नंबर से फोन से फोन आया. ठग ने महिला को अपनी पहचान CBI अधिकारी के रूप में बताई. फर्जी सीबीआई ऑफिसर ने महिला को बताया कि उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज है. इसके अलावा महिला पर कई अन्य आरोप भी लगाए. यह सुनकर महिला घबरा गई. इसके बाद महिला से कहा गया कि जब तक जांच चल रही है, वह उनका सहयोग करे. इसके बाद महिला को फर्जी दस्तावेज दिखाकर डिजिटली अरेस्ट किया गया और फिर गिरफ्तारी की धमकी भी दी गई.
Comments