कलर प्रिंट से बनाया चेक और खाते से निकाल लिए 13 करोड़... फिर बैंक मैनेजर और कैशियर ने किया रिजाइन
- Posted By: Tejyug News LIVE
- क्राइम
- Updated: 6 September, 2024 13:59
- 254

कलर प्रिंट से बनाया चेक और खाते से निकाल लिए 13 करोड़... फिर बैंक मैनेजर और कैशियर ने किया रिजाइन
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में बैंक मैनेजर और महिला कैशियर ने मिलकर एसएलओ के खाते से 13 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि निकाल ली. आरोपियों ने इसके लिए कलर पेपर पर प्रिंट करके चेक बना ली थी. फिलहाल शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है.
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां बैंक के कर्मचारियों ने ऐसा कारनामा किया, जिसने अफसरों के होश उड़ा दिए. दरअसल, यह मामला रुद्रपुर की इंडसइंड बैंक शाखा का है. यहां मैनेजर और कैशियर ने एसएलओ के बैंक खाते से फर्जी चेक से 13 करोड़ 51 लाख रुपये निकाल लिए. इस घटना से प्रशासन में हड़कंप मच गया. शिकायत मिलते ही गड़बड़ी की जांच की गई और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
Comments