इंस्पेक्टर सतीश सिंह हत्याकांड में चार्जशीट दाखिल पत्नी ने साजिश रचकर अपने भाई से कराई थी हत्या
- Posted By: Tejyug News LIVE
- क्राइम
- Updated: 16 February, 2024 19:14
- 461

लखनऊ
इंस्पेक्टर सतीश सिंह हत्याकांड में चार्जशीट दाखिल पत्नी ने साजिश रचकर अपने भाई से कराई थी हत्या इंस्पेक्टर की पत्नी, साले के खिलाफ मिले थे पुख्ता सुबूत प्रयागराज जिले में पीएसी में इंस्पेक्टर के पद पर थे तैनात दीपावली की रात सतीश सिंह को मारी गई थी कई गोलियां पुलिस ने खुलासा करते हुए पत्नी,साले को किया था अरेस्ट CCTV फुटेज,सर्विलांस में दोनों के खिलाफ मिले पुख्ता सुबूत
आरोपी भावना, देवेंद्र के खिलाफ दाखिल की गई चार्जशीट
Comments