हिंदू धर्म में जिस जनेऊ को बेहद पवित्र माना जाता है
- Posted By: Tejyug News LIVE
- क्राइम
- Updated: 24 September, 2024 10:50
- 107

हिंदू धर्म में जिस जनेऊ को बेहद पवित्र माना जाता है, उसी को लेकर एक युवक को अपमानित किया गया है. उसे पहले रोका गया, फिर उसका जनेऊ काटकर फेंक दिया गया और बाद में धमकाया गया कि वह दोबारा जनेऊ न पहने. मामला तमिलनाडु के तिरुनेलवेली का है. पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है. सोमवार को पुलिस अफसरों की ओर से जानकारी दी गई कि पीड़ित जब धोती पहनकर और बिना शर्ट के कार्यक्रम में जा रहा था तो मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों ने उसे रोका था.
Comments