फर्जी हाजीरी नहीं लगाया तो दलित महिला रोजगार सेवक को दी जान से मारने की धमकी

फर्जी हाजीरी नहीं लगाया तो दलित महिला रोजगार सेवक को दी जान से मारने की धमकी

फर्जी हाजीरी नहीं लगाया तो दलित महिला रोजगार सेवक को दी जान से मारने की धमकी

बस्ती। परसुरामपुर विकास खण्ड क्षेत्र के ग्रामसभा बस्थनवा में रोजगार सेवक पद पर तैनात पैकोलिया थाना क्षेत्र के दुबौलिया जीतीपुर निवासिनी दलित रेशमा भारती पत्नी पवन कुमार ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया है।

एसपी को दिए पत्र में रोजगार सेवक रेशमा भारती ने कहा है कि उसका कार्य मनरेगा में कार्य कर रहे मजदूरोें की हाजिरी लगाना और उनके कार्यों को देखना है। गत 21 अप्रैल को जब वह मनरेगा मजदूरों की हाजिरी लगा रही थी तो पैकोलिया थाना क्षेत्र के बस्थनवा निवासी शम्भूनाथ पुत्र शिवसरन, पदुमनाथ पाठक पुत्र श्याम बिहारी पाठक, श्याम बिहारी पाठक, अखिलेश पाठक पुत्र लाल बिहारी, दुलारपुर निवासी विजय कुमार पुत्र रघुवीर आदि ने मनरेगा मजदूरों द्वारा कराये जा रहे काम को रोकवा दिया। कहा हमारे लोगों की हाजिरी बनवाओं वरना काम नहीं होने दूंगा। उक्त लोगों ने जाति सूचक गालियां देकर धमकी दिया।

रोजगार सेवक रेशमा भारती ने एसपी को दिये पत्र में कहा है कि जब वह अपने पति के साथ जा रही थी तो उक्त लोगों ने रोककर धमकी दिया। उसने मामले की सूचना पैकोलिया पुलिस को दिया किन्तु मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। इससे उसका परिवार डरा सहमा है। उसने दोषियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराकर अपने और परिवार के जान माल के रक्षा की गुहार लगाया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *