डाक बंगले में सोते रहे वसूली चौकी इंचार्ज, बाइक उड़ा ले गए चोर
- Posted By: Tejyug News LIVE
- क्राइम
- Updated: 22 February, 2025 09:21
- 77

डाक बंगले में सोते रहे वसूली चौकी इंचार्ज, बाइक उड़ा ले गए चोर
बस्ती। चोरों को मालूम था, कि वसूली चौकी इंचार्ज नाम से विख्यात विक्रमजोत चौकी डांक बंगले में घोड़ा बेचकर सो रहे है। इसका फायदा उठा कर गेट से ही चोरों ने बाइक पर हाथ साफ कर दिया, और चौकी इंचार्ज सोते रहे। कहा भी जा रहा है, कि जब पहरेदार ही सो जाएगें तो जनता को चोरों को कौन बचाएगा? चौकी इंचार्ज साहब सरकारी क्वाटर होने के बावजूद पिछले एक साल से डांक बगलें का मजा ले रहे है। अब पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को कंगाल रही हैं, ताकि पता चल सके कि यह जानते हुए कि चौकी इंचार्ज डांक गबलें में आराम फरमा रहे हैं, फिर इतनी हिम्मत कि मोटरसाइकिल उठा ले गए।
छावनी थानाक्षेत्र के विक्रमजोत कस्बे में पुलिस चौकी के बगल स्थित दुकान के बरामदे में खड़ी मोटरसाइकिल को चोर उठा ले गये। शुक्रवार की सुबह चार बजे हुई चोरी की सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। विक्रमजोत बाजार में मेडिकल स्टोर संचालक शुभम शुक्ला पुत्र राजकुमार का घर पुलिस चौकी के बगल स्थित है। शुक्रवार की देर रात शुभम शुक्ला ने अपनी हीरो स्पलेंडर मोटरसाइकिल बरामदे मे खड़ी कर घर में सोने चले गये थे। सुबह देखा तो बरामदे में खड़ी मोटरसाइकिल गायब थी। घर में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किया जिसमे तीन नकाबवोस युवक बाइक का लाक तोड़कर ले जाते दिख रहे है। तत्काल घटना की जानकारी शुभम शुक्ला के बडे भाई अवधेश शुक्ला ने छावनी पुलिस को दिया। और सीसीटीवी फुटेज की विडियो शोसल मिडिया में वायरल कर चोरों का पहचाने की अपील किया। घटना की जानकारी मिलने पर छावनी पुलिस ने हाल हि मे पुलिस चौकी परिसर मे लगे सीसीटीवी और हाइवे के सर्विस रोड मौजूद चुनिंदा दुकानों के सीसीटीवी में बाइक चुरा कर ले जाने वाले चोरो की पहचान करने में जुट गयी। छावनी थाने पर पहुंच तहरीर देकर शुभम शुक्ला ने बताया कि मेरे घर के बरामदे में खडी काले रंग की हीरो स्पलेंडर मोटरसाइकिल सुबह चार बजे तीन चोर मिलकर उठा ले गये।मजे की बात है कि तीनो चोर मेरी मोटरसाइकिल पुलिस चौकी के सामने से घसीटते हुए ले गये है। मेरे घर से पचास कदम दूर डाक-बंगले में चौकी इंचार्ज निवास करते हैं वहीं घर से सटे पुलिस चौकी पर दिन रात पुलिस गस्त करती रहती है।इसके बावजूद सुबह चार बजे पुलिस गस्त की पोल खोलते हुए चोरों ने वारदात को अंजाम दे दिया। बाजार में चोरी की यह तीसरी घटना है। इसके पहले बैंक के सामने से नियामतपुर निवासी उदयभान की सायकिल चोरी हो गयी।तो हाइवे अंडरपास के सामने आदर्श सिंह की नयी पल्सर मोटरसाइकिल चोरी हो चुकी है।वही दो दिन पहले पुलिस चौकी बाउंड्री वाल बगल खड़ी ध्रुव मोदनवाल की सेंट्रो कार की शीशा तोड़कर चोरी की प्रयास किया जा चुका है। इस संबंध में विक्रमजोत चौकी इंचार्ज रितेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर छानबीन कि जा रही है।
Comments