चोरी की FIR लिखाने के लिये एक सर्राफा कारोबारी 01 तारीख से काट रहा कोतवाली नगर का चक्कर
- Posted By: Tejyug News LIVE
- क्राइम
- Updated: 9 March, 2024 14:54
- 203

बहराइच
चोरी की FIR लिखाने के लिये एक सर्राफा कारोबारी 01 तारीख से काट रहा कोतवाली नगर का चक्कर.⤴️
दुकान में काम करने वाला एक युवक लगातार कर रहा था सर्राफा की दुकान से सोने के समान पर हाँथ साफ,
शक होने पर दुकान में सर्राफा व्यवसायी ने लगवाया CCTV जिसमें कैद हुई आरोपी की दुकान में करते हुए सोने के समान की Live चोरी,
पलक झपकते ही मुंह में डाल लेता था सोने का सामान,
दुकान में जब घटने लगा सोने का सामान तो चोर को पकड़ने के लिये सर्राफ कारोबारी ने CCTV का किया इंतजाम,
कोतवाली नगर में पीड़ित ने बीते 01 मार्च को दी FIR के लिये नामजद तहरीर,,
पीड़ित ने कोतवाली नगर की पुलिस पर लगाया सुनवाई करने के बजाय भगाने का आरोप,,
पीड़ित सर्राफा व्यवसायी FIR लिखाने के लिये लगातार रहा दौड़,
CCTV में साफ कैद हुई चोरी की Live करतूत,,
कोतवाली नगर क्षेत्र के बशीरगंज का मामला.
Comments