अब इस मामले में पुलिस सूत्रंने चौंकाने वाला खुलासा
- Posted By: Tejyug News LIVE
- क्राइम
- Updated: 15 October, 2024 01:06
- 104

मुंबई में शनिवार देर रात एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
अब इस मामले में पुलिस सूत्रंने चौंकाने वाला खुलासा किया है. सूत्रों का कहना है कि बाबा सिद्दीकी पर शिवा कुमार ने फायरिंग की थी. जो कि अभी फरार है. आरोपियों ने एनसीपी नेता की आंखों में मिर्च (pepper spray) स्प्र डालकर हत्या करने का प्लान बनाया था. पुलिस इस मामले में अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस सूत्रं के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी पर शिवा कुमार गौतम नाम के आरोपी ने फायरिंग की थी. जो अभी फरार है. आरोपियों ने बाबा सिद्दीकी पर 6 राउंड फायरिंग की थी. बाबा सिद्दीकी के अलावा एक अन्य वर्कर के पैर में भी गोली लगी है. सूत्रोंका कहना है कि आरोपी मिर्च स्प्रे(pepper spray) अपने साथ लाए थे. आरोपी बाबा पर स्प्रे छिड़ककर उनकी हत्या करना चाहते थे, लेकिन उससे पहले ही शिवा ने गोली चला दी. क्योंकि स्प्रेधर्मराज कश्यप के पास था. जो अब पुलिस की गिरफ्त में है.
Comments