दो भैंसों को महज 18 घंटे में बरामद किया
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ब्रेकिंग न्यूज़
- Updated: 1 January, 2025 10:44
- 139

नोएडा की कोतवाली 49 पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए
चोरी हुई दो भैंसों को महज 18 घंटे में बरामद कर लिया और चोरी के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जब भैंसों की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई, तो पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया कि भैंस की लंबाई लगभग 7 फीट है, रंग काला है, पूछ काली है, सींग खुले और घुमावदार सफेद हैं, आंखें काली हैं और माथे पर सफेद बाल हैं। इसी विवरण के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भैंसों को खोज निकाला और आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
Comments