नशा केवल शरीर को नहीं बल्कि हमारे परिवार को भी बर्बाद कर देता है: राजेश
- Posted By: Tejyug News LIVE
- हरियाणा
- Updated: 1 July, 2025 21:09
- 66

नशा केवल शरीर को नहीं बल्कि हमारे परिवार को भी बर्बाद कर देता है: राजेश
गांव गादली में पुलिस टीम द्वारा ग्रामीणों को नशे न करने बारे किया गया जागरूक
लाडवा, 1 जुलाई (नरेश गर्ग): कुरुक्षेत्र जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस की टीमें दिन-रात कुरुक्षेत्र जिले के गांवों का दौरा कर लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है, उसी कड़ी में मंगलवार को गांव गादली में पुलिस टीम द्वारा ग्रामीणों को नशे की बुराइयों व उसे छोडऩे बारे जागरूक करने के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया।
ग्राम प्रहरी नोडल अधिकारी एसी राजेश कुमार द्वारा ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभाव व नुकसान के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि नशा न केवल हमारे शरीर को खत्म करता है, बल्कि वह हमारे परिवार को भी बर्बाद कर देता है। उन्होंने कहा कि हमें इस गंदे काम को न तो खुद करना है और न ही अपने गांव के किसी भी युवा या व्यक्ति को करना है। उन्होंने कहा कि अवैध तरीके से मिलने वाला नशा हमें बर्बाद कर देता है और हमें ऐसी बुराई से बचना चाहिए और दूसरों लोगों को भी इस बात के लिए जागरूक करना चाहिए कि इसके कितने नुकसान है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि यदि गांव में कोई भी इस प्रकार का अवैध नशा करता है या बेचता है उसकी सूचना लाडवा पुलिस थाने में देनी चाहिए ताकि समय रहते बेचने वाले को पकड़ा जा सके और करने वाले को जागरुक कर कर इस बुराई से दूर किया जा सके, क्योंकि इससे परिवार व अपनी सेहत दोनों का नुकसान है, कई बार अधिक नशा लेने के कारण जान तक भी चली जाती है। जिस घर का सुख चैन खत्म हो जाता है। वहीं ग्रामीणों ने उन्हें विश्वास दिलाया कि वह न तो गांव में किसी को नशा करने देंगे और न ही नशा बेचने देंगे। मौके पर अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।
Comments