एनडीसी पूरी तरह नि:शुल्क, गृह कर तुरंत जमा करवाएं: लेखाकार विमल

एनडीसी पूरी तरह नि:शुल्क, गृह कर तुरंत जमा करवाएं: लेखाकार विमल

एनडीसी पूरी तरह नि:शुल्क, गृह कर तुरंत जमा करवाएं: लेखाकार विमल

नगरपालिका के कर्मचारी करेंगे प्रॉपर्टी जांच, पहचान पत्र देखकर ही दें जानकारी

लाडवा, 23 जुलाई(नरेश गर्ग): लाडवा नगरपालिका के लेखाकार विमल कुमार ने नागरिकों से अपील की कि वे एनडीसी के लिए किसी भी दलाल या बाहरी व्यक्ति के चक्कर में न पड़ें, क्योंकि यह सेवा सरकार द्वारा पूर्णत: निशुल्क प्रदान की जाती है।

        लेखाकार विमल कुमार ने बुधवार को नगरपालिका कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वार्ड नंबर 1 से 15 तक के किसी भी निवासी को यदि एनडीसी या आपत्ति पत्र की आवश्यकता हो, तो वह ऑनलाइन आवेदन करने से पहले नगर पालिका कार्यालय आकर यह अवश्य जान लें कि कौन-कौन से दस्तावेज जरूरी होंगे। तभी वे सीएचसी सेंटर या अन्य प्लेटफॉर्म पर सही आवेदन कर सकेंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि एनडीसी या अन्य पालिका सेवाओं के लिए किसी को कोई शुल्क न दें। उन्होंने कहा कि पालिका कर्मचारी घर-घर जाकर संपत्ति की जांच करेंगे। इस दौरान नागरिकों को सतर्क रहने की जरूरत है: केवल उन्हीं कर्मचारियों को जानकारी दें, जिनके पास नगर पालिका का अधिकृत पहचान पत्र हो। उन्होंने अपील की कि जिन लोगों ने अब तक अपने घर या संस्थान का गृह कर जमा नहीं करवाया है, वे तुरंत नगर पालिका कार्यालय में जाकर भुगतान करें। उन्होंने कहा कि नागरिकों द्वारा जमा किया गया गृह कर ही शहर के विकास कार्यों में खर्च होता है। उन्होंने बताया कि प्रॉपर्टी जांच के दौरान नागरिक अपना आधार कार्ड और वही मोबाइल नंबर दें, जो उन्होंने पहले से दर्ज करवा रखा है। जानकारी केवल अधिकृत कर्मचारियों से ही साझा करें और किसी भी अनजान व्यक्ति को अपनी व्यक्तिगत जानकारी न दें। मौके पर अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *