बीजेपी की जीत फिर भी नाराज हैं लोग, बोल दी बड़ी बात!
- Posted By: Tejyug News LIVE
- हरियाणा
- Updated: 11 October, 2024 23:13
- 57

बीजेपी की जीत फिर भी नाराज हैं लोग, बोल दी बड़ी बात!
फरीदाबाद: भाजपा की तीसरी बार सरकार आने के बावजूद बल्लभगढ़ की अज्जी कॉलोनी में विकास को लेकर लोगों में नाराजगी देखी जा रही है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि चुनाव के समय सभी नेता बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन चुनाव खत्म होते ही इस कॉलोनी की ओर कोई ध्यान नहीं देता दिलशाद, जो कि अज्जी कॉलोनी के निवासी हैं, ने Local18 को बताया, “बल्लभगढ़ में विधायक तो कई बने, लेकिन इस कॉलोनी का विकास किसी ने भी नहीं करवाया.” उन्होंने बताया कि बारिश के दिनों में कॉलोनी का हाल बहुत बुरा हो जाता है.
कुंता देवी का अनुभव
कुंता देवी ने कहा, “हमारी इस गली में पानी भर जाता है और हम 15-15 दिन तक घरों में फंसे रहते हैं. सीवरों का गंदा पानी हमारे घरों में चला जाता है.” उन्होंने बताया कि सफाई कर्मचारी महीने में केवल एक बार आता है, जिससे स्थिति और बिगड़ जाती है.
इरफान की निराशा
इरफान ने भी अपनी समस्याएं साझा कीं. उन्होंने कहा, “मूलचंद शर्मा की बल्लभगढ़ में तीसरी बार सरकार बनी है, लेकिन हमारी गली से संबंधित किसी भी समस्या के लिए जब हम उनके पास जाते हैं, तो तीन से चार महीने हो जाते हैं, कोई अधिकारी नहीं आता.” उन्होंने कहा कि उनकी कॉलोनी में कोई विकास नहीं हुआ है और उन्होंने उम्मीद जताई कि अगर इनकी सरकार आगे भी बनी रहे, तो उनकी कॉलोनी पर थोड़ा ध्यान दिया जाए.
चुनावी वादों की अनदेखी
इरफान ने यह भी कहा, “चुनाव के समय सभी नेता हमारे कॉलोनी में आते हैं और वादा करते हैं कि हम विकास करवाएंगे, लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद कोई ध्यान नहीं देता.” उनका यह स्पष्ट है कि स्थानीय निवासियों की समस्याएं और विकास की कमी को नजरअंदाज किया जा रहा है. अज्जी कॉलोनी के निवासियों की नाराजगी और समस्याएं यह दर्शाती हैं कि स्थानीय राजनीतिक नेताओं द्वारा किए गए वादों का कोई ठोस परिणाम नहीं निकल रहा है. स्थानीय विकास के बिना, लोगों में निराशा बढ़ती जा रही है, और यह स्थिति भविष्य में राजनीतिक नेतृत्व के लिए चुनौती बन सकती है.
Comments